पढ़ना आदत बने इसलिए पुस्तकालय की पुस्तकों को पढ़ने पर जोर
शाहपुरा |शिक्षा विभाग के शिविरा पंचांग 2024-25 के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों में पठन कौशलों की प्रवाहशीलता को विकसित करने के लिए “प्रखर राजस्थान” कार्यक्रम दिनाँक 09-09-2024 से 02-10-2024 तक (सातवें कालांश में ) चलेगा
कार्यक्रम के अंतर्गत आज 10 सितंबर 2024 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, डोहरिया में “पुस्तकालय दिवस” सहर्ष मनाया गया
प्रखर राजस्थान कार्यक्रम प्रभारी दिनेश सिंह भाटी ने बताया कि READ-A-THON के अंतर्गत भाषायी गतिविधियों व हिन्दी पठन कौशलों,पढ़ने की आदतें विकसित करने के लिए पुस्तकालय को क्रियात्मक व सक्रिय करने पुस्तकालय की पुस्तकों का अधिकतम उपयोग करने जैसी प्रतिदिन की अनेक गतिविधियाँ इस कार्यक्रम अभियान में है पुस्तकालय दिवस के अंतर्गत स्थानीय विद्यालय के कक्षा 1 व 2, कक्षा 3 से 5, कक्षा 6 से 8 के छात्रों को विद्यालय पुस्तकालय का भ्रमण करवाया गया तथा उनकी कक्षा स्तर अनुरूप पुस्तकालय की पुस्तक दी गई और उनको 4-4 के ग्रुप में सामूहिक पठन का अभ्यास करवाया गया ताकि पठन कौशलों का अधिकतम विकास हो
प्रखर राजस्थान सहप्रभारी पवन कुमार शर्मा ने प्राथमिक कक्षाओं में हिन्दी व अंग्रेजी भाषा पठन कौशलों,गणितीय संक्रियाओं के साथ कविता,कहानी,पहेलियाँ, दोहे, भजन,बालगीत के स्पष्ट उच्चारण व पठन पर जोर दिया…