बामनवास 8 अप्रैल। ग्राम पंचायत चांदनहोली में बनकेश मीना, कुंजीलाल मीणा, लेखराज मीणा, रूपराम मीणा, राजेश मीणा अपने पिता स्वर्गीय बाबूलाल मीणा की स्मृति में अनुपम पहल प्रस्तुत करते हुऐ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदनहोली को पुस्तकालय कक्ष निर्माण हेतु 5 लाख रूपये का चैक भेंट किया।
आम जन विकास समिति उपाध्यक्ष एवं उनके परिवार के सदस्य अशोक जारेडा चांदनहोली ने बताया की यह सहयोग एक ऐतिहासिक शिक्षा दान है है और आने वाली पीढ़ियां तक याद किया जाता रहेगा और समाज में एक अच्छा संदेश अच्छा विचार का संचार करना हम सबके लिए बहुत बड़ी ऊर्जा ताकत का कार्य करेगा। सभी समाजसेवी कार्यकर्ता आप सभी के सहयोग से समाज में एक नई क्रांति नया विकास नई सोच कुछ नया करने की सोच रखते हैं और आप लोगों के सहयोग से ही पूर्ण कर पाते हैं।
विद्यालय के प्रिंसिपल मनोहर मीणा ने इस सहयोग के लिए विद्यालय की ओर से भामाशाहों का आभार प्रकट किया गया। डॉक्टर शंकर लाल सिरसाली ने बताया कि 14 अप्रैल को भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के कार्यक्रम में इस परिवार का हार्दिक अभिनंदन स्वागत किया जायेगा।
इस दौरान विद्यालय के शिक्षक एवं रामखिलाड़ी मीना सरपंच शिवलाल मेंबर बृजलाल डायरेक्टर, बृजलाल मीना तेजराम मीना, ठंडीराम मिश्रीलाल, खिलारी प्रजापत किशोरीलाल, हजारी मेंबर, घासीलाल मीणा ग्राम सेवा सहकारी समिति सदस्य, श्रीलाल मीणा, रमेश मीणा, मुनेश मीना, धर्मसिंह मीणा, भरतलाल मीणा, धारासिंह मीणा, अमित मीणा आदि उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।