प्रयागराज।प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जाड़े के दिनों में जनसेवक इन्द्रदेव शुक्ला(राजू भैया) सोना भवन कुँवरपट्टी मेजा प्रयागराज द्वारा गरीब दुखियारों को मेजा तहसील के ग्राम पंचायत बकचून्दा में गरम कम्बल वितरित किए।गौरतलब हो जनसेवक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता इन्द्रदेव शुक्ला राजू भैया द्वारा हमेशा से ही मेजा क्षेत्र के बेहतरी हेतु बहुत से कार्य किए जा रहे हैं।प्रत्येक वर्ष गरीब दुखियारों के कन्याओं के विवाह पूरे विधि विधान के साथ एवं समस्त वैवाहिक रीति रिवाजों के साथ ही वर पक्ष को एक मोटरसाइकिल प्रदान कर कराया जा रहा है एवं मेजा क्षेत्र की धरती को हरा भरा रखने हेतु प्रतिवर्ष बहुत से नए वृक्षों का वृक्षारोपण किया जा रहा है साथ ही साथ गरीबों दुखियरों के बीमार होने पर उन्हें प्रयागराज शहर में हॉस्पिटलाइज करने हेतु निःशुल्क कई एम्बुलेंस चलाए जा रहे हैं।ऐसे अनेक उदाहरण हैं जो जनसेवक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शुक्ला(राजू भैया)द्वारा मेजा क्षेत्र के बेहतरी हेतु किए जा रहे हैं।इसी क्रम में जनसेवक श्री शुक्ला(राजू भैया) द्वारा दिनांक 18.12.2024 दिन बृहस्पतिवार को मेजा तहसील के ग्राम पंचायत बकचून्दा में राकेश तिवारी महामंत्री हिन्दू महासभा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत बकचून्दा के गरीब दुखियारों को सर्दियों से बचने हेतु गरम कम्बल वितरित किए गए।जनसेवक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शुक्ला(राजू भैया) द्वारा मेजा क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं और साथ ही साथ हिन्दू धर्म का प्रचार प्रसार भी बहुत ही तेजी से किया जा रहा है।प्रतिवर्ष माँ आदिशक्ति के रुप में शीतला महोत्सव का जागरण कराया जा रहा है और इसमें बड़े बड़े साधु संतों को बुलाया जाता है जिससे मेजा क्षेत्र के लोगों में धर्म के प्रति पूर्ण आस्था बनी रहे।बागेश्वर धाम के प्रमुख पुजारी धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री भी मेजा में इन्हीं की बदौलत आकर मेजा क्षेत्र के लोगों में धर्म के प्रकाश को प्रकाशित किए। बहुत से भोजपुरी भजन गायक एवं भोजपुरी सिने स्टार अभिनेता एवं अभिनेत्री भी मेजा की भूमि पर इन्हीं के बदौलत लाए गए जिससे लोगों में अपने हिन्दू धर्म के प्रति पूर्ण आस्था बनी रहे।ऐसे अनेकों उदाहरण हैं कि जनसेवक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शुक्ला(राजू भैया) द्वारा मेजा क्षेत्र के हित में बहुत से ही सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं।इस कम्बल वितरण कार्य के दौरान जनसेवक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शुक्ला(राजू भैया) के प्रतिनिधि के साथ राकेश तिवारी महामंत्री हिन्दू महासभा, समाजसेवी अतुल तिवारी,समाजसेवी हौसला तिवारी,समाजसेवी सुशील कुमार एवं समाजसेवी छूनई सहित बहुत से ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Prayagraj, Uttar Pradesh