प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बालकों ने बनाई मिट्टी की गणेश जी की मूर्ति दी पर्यावरण सुरक्षा की सीख


कुशलगढ| सज्जनगढ़ कस्बे में 15 वर्षीय बालक उमंग सोनी,12 वर्षीय गर्व सोनी पुत्र महेश कुमार सोनी,10 वर्षीय तन्मय सोनी पुत्र ललित कुमार सोनी निवासी सज्जनगढ़ ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मिट्टी के गणेश भगवान की मूर्ति बनाकर अपने घर पर स्थापित की और पर्यावरण सुरक्षा की सीख दी। बालकों ने बताया की हम तीनो भाई अपने साथियो के सहयोग से विगत 5 वर्षो से मिट्टी के गणेश भगवान की मूर्ति बनाकर स्थापित करते है। बालकों के सहयोग में काव्यांश कलाल पुत्र जीतेन्द्र कलाल,कान्हा चौहान पुत्र पंकज चौहान ने भी सहयोग दिया।


यह भी पढ़ें :  Gangapur City : शिक्षा विभाग द्वारा नोटिस देने के बावजूद दबंगई के साथ धड़ल्ले से चल रहे निजी शिक्षण संस्थान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now