यमराज की तरह सड़क पर फर्राटा भर रहे ओवरलोड भारी वाहन हादसों का दे रहे निमंत्रण जिम्मेदार बने धृतराष्ट्र
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़, बारा क्षेत्र में पुलिस व परिवहन विभाग की अनदेखी के कारण ओवरलोड ट्रक, डंपर, ट्रैक्टर ट्राली ,आदि वाहन सड़क पर सरपट दौड़ते हुए दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। वहीं पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा उनके खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं करने से वाहन चालकों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि रोजाना सैकड़ो ट्रक, डंपर व ट्रैक्टर टालिया क्षमता से अधिक मात्रा में यमुना नदी का बालू , शिल्का सेंड , राखड़ भरकर आते जाते हैं। ओवरलोड वाहनों के चलने से सड़कों की हालत खराब हो रही है।
शिवराजपुर,रामभवन चौराहे में घंटों जाम तक लग जाता है।वही किसानी वा किसानों के काम आने वाले ट्रैक्टर टालियां का भी विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से व्यावसायिक कामों में प्रयोग किया जा रहा है। टेंपो और ई-रिक्शा भी क्षमता से अधिक सवारी ढोने के कारण आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। लेकिन विभाग इन ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर पा रहा है।इस संबंध में जब पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना है ओवरलोड वाहनों पर समय-समय पर कार्यवाही की जाती है ।जबकि हकीकत में दो-चार माह में दो चार ट्रकों को पुलिस पकड़ कर चालान करने के बाद परिवहन विभाग के अधिकारियों से जुर्माना की रसीद कटवा कर अपने कार्य की इतिश्री कर लेते हैं। वहीं शिवराजपुर ,प्रतापपुर मार्ग, नारीबारी मार्ग पर छोटे बड़े सैकड़ो ओवरलोड वाहन हर रोज गुजरते हैं।इससे पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तो हजारों रुपए की आमदनी रोज होती है लेकिन सरकार के लाखों रुपए का राजस्व का चूना लग रहा है। यमुना नदी से ओवरलोड बालू लाद कर वाहन भोर से लेकर सुबह के 10 बजे तक अंधाधुंध जल्दी बाजी में सरपट दौड़ते हैं इससे हादसा होने का अक़्सर राहगीरों में डर बना रहता है वजह यह है कि बेखौफ चल रहे यमुना नदी का बालू लाद कर वाहनों में गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए होड़ मची रहती है पैसों की खनक की चढ़ौती के आगे कानून नतमस्तक हो मौन स्वीकृति प्रदान कर धृतराष्ट्र बन बैठा है।