लायन अनिल गगड़ को इंटरनेशनल से अप्रिशिएसन अवार्ड से नवाजा


प्रांतीय कैबिनेट मीटिंग मे लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी हुई सम्मानित

भीलवाड़ा।लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी की मेजबानी में लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 की वर्ष 2024-25 की तृतीय कैबिनेट मीटिंग 8-9 फरवरी को राजसमंद के चारभुजा माहेश्वरी सेवा सदन में प्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें भीलवाड़ा जिले से विशेष अनिल गगड़ को इंटरनेशनल से अप्रिशिएसन अवार्ड से नवाजा गया। गगड़ को यह अवार्ड उन्हें उनकी निस्वार्थ भाव से समाज के पिछड़े वर्ग की सेवा एवं विभिन्न जागरूकता अभियानों के लिए प्रदान किया गया। साथ ही लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी के सभी सदस्यो को भी सम्मानित किया गया। क्लब के पीआरओ प्रमोद डाड ने बताया की पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वीके लाडिया, पुर्व गवर्नर दिलीप तोषनीवाल, प्रांतीय सचिव सुभाष रावंका, प्रांतीय कोषाध्यक्ष लायन श्यामसुंदर सैनी, मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन डॉ संजीव जैन, उपप्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग, लायन निशांत जैन, पूर्व प्रांतपाल लायन अनिल नाहर, प्रांतीय सलाहकार पूर्व प्रांतपाल जेठमल गहलोत, अध्यक्ष लायन चांदमल सोमानी, मंत्री दिनेश खाब्या सहित अन्य कई सहित सदस्य मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  तिलक नगर माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा निःशुल्क नेत्र रोगी चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now