लायंस क्लब भीलवाड़ा सीटी के कार्यकारिणी की घोषणा, सेवा समर्पण फ़ेलोशिप कार्यक्रम करने पर चर्चा की
भीलवाडा। लायंस क्लब इन्टरनेशल प्रांत 3233 ई 2 के अन्तगर्त लायंस क्लब भीलवाड़ा सीटी के वर्ष 2025-26 की कार्यकारिणी की घोषणानमोनिशेन कमेटी के चेयरमैन लायंन सुरेश चन्द्र बिडला, लायंन संजय काबरा व लायंन निर्मल गोखरू के द्वारा निजी रिर्सोट मे की गई। जिसमे अध्यक्ष लायंन अतुल राठी, सचिव लायंन दिनेश सोनी, कोषाध्यक्ष लायंन नन्द किशोर दरक को बनाया गया है। लायंन क्लब भीलवाड़ा सीटी के सचिव लायंन संजय समदानी ने की अध्यक्ष व कार्यकारिणी की घोषणा के समय पर क्लब के सदस्य लायंन आलोक पोखरणा, लायंन दिलीप तोषनीवाल, लायंन विजय सिसोदिया, लायंन दिलीप बाहेती, लायंन श्याम समदानी, लायंन शिव झंवर, लायंन जयवर्धन बडला, लायंन महेश काबरा, लायंन धर्मेन्द्र लाठी, लायंन बलवन्त लढ़ा, लायंन कमल मोदी उपस्थित रहे। सभी लायंन साथियों ने वर्ष 2025-26 की नई कार्यकारिणी को बधाईया व शुभकामनाएँ प्रेषित की, और क्लब द्वारा सेवा समर्पण फ़ेलोशिप कार्यक्रम करने पर चर्चा की।