लायंस क्लब भीलवाड़ा प्रताप ने किया पानी की टंकियों का वितरण


पर्यावरणविद बाबूलाल जाजू ने कि क्लब के अभियान की सराहना

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भीषण गर्मी में हर जीव को पानी की आवश्यकता होती है। मनुष्य तो अपनी वेदना बता सकते हैं, लेकिन पशु पक्षी अपनी वेदना नहीं बता सकते हैं। इन मूक मवेशियों के दर्द को समझा है लायंस क्लब भीलवाड़ा प्रताप ने। क्लब के अध्यक्ष लायन सीए दिलीप गोयल ने बताया कि लायंस क्लब भीलवाड़ा प्रताप के सदस्यों निर्मल जैन, नवीन वागरेचा, अभिषेक अग्रवाल, सुरेंद्र जैन, अनिल जैन, पार्षद इंदु बंसल, बबिता अग्रवाल, लियो अध्यक्ष तोशुभ वागरानी, आदित्य राठी एवं क्लब की ओर से पानी की टंकियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पर्यावरणविद बाबूलाल जाजू ने पशुओं के लिए पानी टंकियों एवं अन्य कार्यो के लिए क्लब के अभियान की सराहना की। क्लब सचिव लायन सीए सुभाष अरोरा ने बताया की टंकी वितरण के साथ ही इसकी नियमित रूप से सफाई एवं पानी भरने की जिम्मेदारी भी दी गई।


यह भी पढ़ें :  साथिन कार्यकर्ताएं पंचायतों के क्रियाकलापों को बालक एवं महिला हितैषी बनायें
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now