होटलों ढाबों पर धड़ल्ले से सरेआम परोसी जा रही शराब


प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र में सारे नियम कानून को ताक पर रखकर ढाबों में सरेआम शराब परोसी जा रही है। लेकिन प्रशासन इन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। जिसको लेकर स्थानीय निवासियों में भारी रोष व्याप्त है। शंकरगढ़ क्षेत्र में कई होटल व दर्जनों ढाबे हैं जो ग्राहकों को लुभाने के लिए शराब का प्रबंध करते हैं जिससे मोटा मुनाफा कमा सके। कई होटल ढाबे रिहायशी एरिया के पास होने के कारण शराबियों की वजह से वहां का माहौल खराब होता है और शराबी अक्सर शराब पीकर बहक जाते हैं। शराब के नशे में लोग कई बार तो बेशर्मी पर उतारू हो जाते हैं, जहां भी उनको जगह मिली वहीं पर पेशाब कर देते हैं, थूकते हैं मना करने पर गाली गलौज करते हैं झगड़ा करते हैं और उल्टी तक कर देते हैं। जिससे लोगों को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। शरीफ आदमियों का तो इन जगहों पर रहना और इन रास्तों पर चलना मुश्किल हो गया है। शाम ढलते ही होटल और ढाबों में शराबियों का जमघट लग जाता है। कई बार तो शराबी दिन के समय भी शराब के नशे में घूमते नजर आते हैं। क्षेत्र वासियों का कहना है कि अब तो उनका घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। सूत्रों की माने तो सरकारी कर्मचारी भी इन ढावों पर व्हिस्की की चुस्की लेते हुए आसानी से देखे जा सकते हैं। लोगों का कहना है कि जिम्मेदारों की मिली भगत से ढाबों, रेस्टोरेंटों पर शराब पिलाई जा रही है जिससे क्षेत्र में अपराध और सामाजिक गतिविधियों में वृद्धि हो रही है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में तुरंत कार्यवाही की जाए और सार्वजनिक जगहों पर शराब पिलाने पर रोक लगाई जाए ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस मामले में कितनी गंभीरता से कार्यवाही करता है,और शंकरगढ़ के पीपीजीसीएल, शिवराजपुर, कटरा आदि जगहों पर स्थित होटलों व ढाबों पर रोक लगाने में सफल होता है या नहीं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now