शंकरगढ़ क्षेत्र के दुकानों पर मिलावटी व ओवर रेटिंग में बिक रही शराब

Support us By Sharing

शंकरगढ़ क्षेत्र के दुकानों पर मिलावटी व ओवर रेटिंग में बिक रही शराब

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र में शराब को सरकारी रेट पर न बेंचकर ओवर रेट बेचा जा रहा है। सूत्रों की मानें तो यह कार्य शराब दुकान मालिक आबकारी विभाग के अधिकारियों के मिली भगत से कर रहे हैं। जिसकी वजह से आए दिन सेल्समैन और ग्राहकों के बीच दुकानों पर झड़प होते रहते हैं। गौरतलब है की अंग्रेजी हो या फिर देसी शराब सभी दुकानों में प्रिंट रेट से 10 से 20 रुपएअधिक दर पर बेची जा रही है। मजे की बात तो यह है कि शराब की दुकानों पर रेट लिस्ट भी नहीं लगी है। वही शराब की मिल रही शिकायत के बावजूद भी इलाकाई पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग भी कोई कार्यवाही करते नजर नहीं आ रहे हैं।ऐसा भी नहीं कि मामले की जानकारी विभाग को नहीं है। जबकि शराब के शौकीनों की माने तो दुकानों पर काम करने वाले सेल्समैन मिलावटी शराब बेचने में भी काफी माहिर है। देसी शराब के क्वार्टर व बोतल में यह लोग आसानी से उसका ढक्कन खोलकर पानी की मिलावट कर बेच रहे हैं। शराब पीने वाले शौकीन सब जानते हुए भी लड़ाई झगड़े के डर के कारण लोग ज्यादा कुछ बोल नहीं पाते और बिना विरोध किये ही शराब खरीद कर चले जाते हैं।


Support us By Sharing