शंकरगढ़ क्षेत्र के दुकानों पर मिलावटी व ओवर रेटिंग में बिक रही शराब
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र में शराब को सरकारी रेट पर न बेंचकर ओवर रेट बेचा जा रहा है। सूत्रों की मानें तो यह कार्य शराब दुकान मालिक आबकारी विभाग के अधिकारियों के मिली भगत से कर रहे हैं। जिसकी वजह से आए दिन सेल्समैन और ग्राहकों के बीच दुकानों पर झड़प होते रहते हैं। गौरतलब है की अंग्रेजी हो या फिर देसी शराब सभी दुकानों में प्रिंट रेट से 10 से 20 रुपएअधिक दर पर बेची जा रही है। मजे की बात तो यह है कि शराब की दुकानों पर रेट लिस्ट भी नहीं लगी है। वही शराब की मिल रही शिकायत के बावजूद भी इलाकाई पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग भी कोई कार्यवाही करते नजर नहीं आ रहे हैं।ऐसा भी नहीं कि मामले की जानकारी विभाग को नहीं है। जबकि शराब के शौकीनों की माने तो दुकानों पर काम करने वाले सेल्समैन मिलावटी शराब बेचने में भी काफी माहिर है। देसी शराब के क्वार्टर व बोतल में यह लोग आसानी से उसका ढक्कन खोलकर पानी की मिलावट कर बेच रहे हैं। शराब पीने वाले शौकीन सब जानते हुए भी लड़ाई झगड़े के डर के कारण लोग ज्यादा कुछ बोल नहीं पाते और बिना विरोध किये ही शराब खरीद कर चले जाते हैं।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।