आबकारी अधिकारी को सौंपी दुकानों की चाबियाँ
सवाई माधोपुर 31अक्टूबर। विधानसभा चुनावों के मध्यनजर आदर्श आचार सहिंता की पालना के नाम पर सवाई माधोपुर में पुलिस द्वारा बरती जा रही सख्ती एंव मनमानी से जिले भर के शराब ठेकेदारों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। पुलिस के रवैये से नाराज जिले भर के शराब ठेकेदार मंगलवार को बजरिया स्थित जिला आबकारी विभाग के कार्यालय के समक्ष एकत्रित हुए और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुये शराब ठेकेदारों ने शराब की दुकानों की चाबियां एकत्रित कर जिला आबकारी अधिकारी को थमा दी।
शराब ठेकेदारों का आरोप है कि चुनाव आदर्श आचार संहिता की आड़ में पुलिस द्वारा आये दिन शराब ठेकेदारों के साथ मनमानी की जा रही है, पुलिस समय से पूर्व ही दुकानों पर पहुंच जाती है और जबरन दुकानें बंद करा देती है, साथ ही तरह तरह के नियम लगाकर शराब दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है। उनका कहना है कि अभी हाल ही में पुलिस द्वारा पुराने शहर में संचालित शराब की दुकान पर लोकेशन के नाम पर कार्यवाही करते हुऐ एक सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया गया और दुकान में रखा माल जब्त कर लिया गया।ं जबकि आबकारी विभाग में जमा दस्तावेजों में लोकेशन पूरी तरह से सही है। लेकिन पुलिस अपनी मनमानी कर रही है और बेवजह ही शराब की दुकानों पर काम करने वाले सेल्समैन एंव ठेकेदारों को परेशान कर रही हैं। शराब ठेकेदारों का कहना है कि एक तो ठेकेदारों की गारंटी पूरी नही हो रही। ऊपर से पुलिस की मनमानी से शराब ठेकेदार परेशान हो चुके हैं। ऐसे में मजबूरन ठेकेदारों ने अपनी शराब की दुकानों की चाबियां आबकारी विभाग को सौंप दी हैं।
उनका कहना है कि जब तक पुलिस की मनमानी बंद नही की जाती तब तक वे अपनी दुकानों की चाबियां नही लेंगे और शराब की दुकानों को बंद रखेंगे। शराब ठेकेदारों ने पुलिस की मनमानी और बेवजह की कार्यवाही और अंकुश लगाने की मांग की है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।