आगरा। इस होली पर आबकारी विभाग पर लक्ष्मी जी ने जमकर कृपा बरसाई है।ताजनगरी के लोग तीन दिनों में 17 करोड़ की शराब गटक गए है।आबकारी विभाग के लिए यह बहुत सुखद है।पिछले साल की होली से इस बार होली में 20 फीसदी ज्यादा देसी-विदेशी शराब और बीयर बिकी है। 24, 25 और 26 तारीख को होली पर ताजनगरी के लोग 17 करोड़ की शराब गटक गए।होली पर पिछले तीन दिनों में 24 ,25, 26 मार्च को ताजनगरी में विदेशी शराब की लगभग 1 लाख 66 बोतल बिकी है।देसी शराब की 27 हजार 700 पेटी की बिकी है।इन तीन दिनों में चार लाख से ज्यादा बियर की केन और बोतल बिकी है।तीनों की कीमत की बात करें तो 17 करोड़ की शराब होली पर ताजनगरी के लोग गटक गए है। विदेशी शराब 8 करोड़, देसी शराब 6 करोड़ और बीयर 3 करोड़ रुपये की बिकी है।पिछले साल होली के मुकाबले इस बार होली पर 20 फीसदी ज्यादा शराब बिकी है।
जिला आबकारी अधिकारी नीरज द्विवेदी की मानें तो पिछली होली से इस बार होली पर आबकारी विभाग को अच्छा राजस्व लाभ हुआ है। 17 करोड़ की शराब इस बार होली पर बिकी है।