22 जनवरी को यूपी में नहीं बिकेगी शराब, स्कूल-काॅलेज भी रहेंगे बंद


22 जनवरी को यूपी में नहीं बिकेगी शराब, स्कूल-काॅलेज भी रहेंगे बंद, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा होगी।प्राण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद सतर्क नजर आ रहे हैं। 22 जनवरी को लेकर सीएम योगी आज रामनगरी अयोध्या पहुंचे। सीएम ने ट्रस्ट के लोगों के साथ बैठक की और सभी बड़े अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि शहर की सफाई व सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। वहीं सीएम योगी ने रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह राष्ट्रीय उत्सव को देखते हुए 22 जनवरी को प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थाओं में छुट्टी रहने का निर्देश दिया है।सीएम ने पूरे प्रदेश में 22 जनवरी को शराब की ब्रिकी पर भी रोक लगाई है।साथ अधिकारियों से कहा कि अयोध्या आने वाले सभी अगंतुकों को अविस्मरणीय अतिथि सत्कार का अनुभव होना चाहिए।मंगलवार अयोध्या दौरे पर आए सीएम योगी ने रामलला का और हनुमानगढ़ी में महाबली बजरंगबली का दर्शन पूजन किया। इसके बाद सीएम ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।मकर संक्रांति के बाद शुरू हो रही प्राण प्रतिष्ठा के वैदिक अनुष्ठानों की जानकारी लेते हुए सीएम ने समारोह की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं में तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सभी आवश्यक सहयोग के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके बाद आयुक्त सभागार में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सीएम योगी ने कहा कि रैन बसेरे को और व्यवस्थित करें।कई स्थानों पर इनकी संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है,धर्मनगरी में रात्रि विश्राम करने वाला एक भी व्यक्ति ठंड से ठिठुरता न मिले,राहत आयुक्त के स्तर से इसके लिए आवश्यक प्रबंध किए जाएं,22 जनवरी के समारोह के लिए पार्किंग और यातायात प्रबंधन की बेहतर कार्ययोजना बनाएं,अयोध्या को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गो पर पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था हो, आगंतुकों के आवागमन के लिए इलेक्ट्रिक बसों की पर्याप्त उपलब्धता हो। इनकी पार्किंग के इंतजाम कर लें।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now