मेरी भी सुनो सरकार प्रधान कर रहा मुझे घर से बेदखल महिलाओं से कर रहा अभद्रता


सौ साल से अपने पुश्तैनी घर में रह रहे पीड़ित परिवार ने लगाई न्याय की गुहार

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के जूही गांव में रहने वाले एक रिटायर्ड पुलिस कर्मी ने गांव के प्रधान, उनके पिता, भाई आदि पर जबरन घर से निकल जाने का दबाव बनाने सहित घर की महिलाओं के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है।जूही गांव निवासी एस के शुक्ला ने बताया कि आराजी संख्या 665 लगभग सात विश्वा अभिलेख में रमाशंकर के नाम आबादी दर्ज है। उक्त जमीन को रमाशंकर के पिता शिव सहाय ने अपनी बहन यानी मेरी मां को दान दिया था। उसी जमीन पर उनका परिवार लगभग सौ साल से घर बनाकर रहता है। यह जमीन काली सड़क के किनारे स्थिति है इसलिए रमाशंकर और उनके लड़के इस जमीन को हड़पना चाहते हैं। पीड़ित ने बताया कि लगभग दो साल से दबंग किस्म के ये लोग अपने लड़कों के साथ आते हैं और महिलाओं से अभद्रता करते हुए घर से निकल जाने का दबाव बनाते हैं। घर खाली न करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि मेरे नाना द्वारा मेरी मां को दी गई जमीन में हम लोग आबाद हैं लेकिन अब इन लोगों के मन में लालच आ गया है इसलिए पुलिस की मदद से ये लोग हमे परेशान कर रहे हैं। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए विपक्षियों पर कार्रवाई की मांग की है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now