बरसाती पानी को लेकर दबंगों ने बीते माह महिला का फोड़ा था सिर अस्पताल में चल रहा इलाज
मेरी भी सुनो सरकार घर वालों को दबंग जान से मारने की दे रहे धमकी पीड़ित व परिजन आत्महत्या के लिए हो रहे विवश
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर बारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेही गांव में एक महीने पहले नापदान बरसात के पानी को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने एक महिला को जमकर मारा पीटा था और सिर फोड़ा दिया साथ में बारह वर्ष के एक बच्चे को भी मारा पीटा गया था। गंभीर हालत मरणासन्न की स्थिति महिला का आज तक इलाज अभी भी हॉस्पिटल में चल रहा है और दबंग जेल से बाहर हैं। पीड़ित की माने तो पुलिस कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर आरोपी को छोड़ दिया है। पुलिस के ठोस कार्रवाई न करने से पीड़ित को दबंग फिर दे रहा है जान से मारने की धमकी और कहता है कि बारा पुलिस को हमने खरीद रखा है। अगर दबंगों के खिलाफ जल्द ही प्रयागराज_पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो पीड़ित और उनके परिजन आत्महत्या करने के लिए मजबूर होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।