गंगापुर सिटी | मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुना डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्टीय विचार मंच के पधाधिकारी ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्टीय विचार मंच के राष्टीय महामंत्री प्रशासन राहुल गोयल के नेतृत्व में मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को सुना जिसमे राहुल गोयल ने बताया की मोदी जी ने देश के युवा पीढ़ी को संदेश और देश का मान बढ़ाने वाले युवाओं का आभार प्रकट किया चमकी चढ़ाई दे मैदान को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल किया प्रोजेक्ट परी पब्लिक आर्ट को लोकप्रिय बनाने के लिए कलाकारों को मंच पर लाने का एक माध्यम बनता है उन्नति सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़कर भारत की कई महिलाओं ने कपड़ों का रंगों पर जादू बैक कवर साड़ियां आदि हैंडलूम का सामान भारत देश में ही बन रहा है इन प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के लिए नेशनल हैंडलूम को बढ़ावा देने के लिए 7 अगस्त को नेशनल हैंडलूम दिवस मनाया जाएगा खादी के उत्पादन में भी भारत में दिनों दिन वृद्धि हो रही है डेढ़ लाख करोड़ के पार खादी का व्यापार भारत में होने लगा है इससे रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं ड्रग्स के खिलाफ मानस हेल्पलाइन नंबर 1933 पर आप जरूरी सलाह ले सकते हैं रिहैबिलिटेशन से जुड़ी जानकारी नारको सेंटर ब्यूरो के साथ साझा भी कर सकते हैं मानस हेल्पलाइन का भरपूर फायदा सभी भारतवासी सकते हैं ड्रग्स के खिलाफ भी आप 1933 पर शिकायत कर सकते हैं भारत में टाइगर बाघ संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है इंसान और बाघ के बीच टकराव की स्थिति नहीं है कुल्हाड़ी बंद पंचायत अभियान राजस्थान के रणथंभौर से शुरू हुआ जंगल वन में इंसान कुल्हाड़ी के साथ नहीं जाएगा तथा पेड़ नहीं कटेगा इससे जंगल हरे भरे बनेंगे बाघो की आबादी भारत देश में बड़ेगी दुनिया में जितने भी देश उनमें 70 पर्सेंट बाघ भारत देश में है तथा वन क्षेत्र भी तेजी से बड़ रहा है पिछले मन की बात कार्यक्रम में एक पेड़ मां के नाम पर सभी भारतवासियों ने इसको खूब बढ़ावा दिया इंदौर में एक ही दिन में 2 लाख से ज्यादा पेड़ पोधे लगाए गए इससे अपनी मां और धरती मां दोनो का मान बड़ता है अभी कुछ दिन बाद 15 अगस्त के साथ ही हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा जिसमे आप सब गई साल की तरह अपने अपने छत पर तिरंगा लगाए तथा तिरंगा के साथ सेल्फी खींचकर हर घर तिरंगा डॉट कॉम पर शेयर कर सकते हैं तथा देश हित में आपके कोई भी सुझाव आप my govt. और नमो ऐप पर शेयर कर सकते हैं हो सकता है उनमें से जो विचार आयेगे उनको मैं 15 अगस्त पर शेयर कर सकता हूं सभी देशवासियों के साथ ये बाते मोदी जी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में बताई
इस अवसर पर प्रदीप सोनी , विवेक रावत, विजय कुमार, नरेश शर्मा,राजेंद्र गुप्ता सहित कई गणमान्य पधाधिकारी मौजूद थे

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.