वामन अवतार की कथा सुन श्रोता हुए भाव विभोर
गंगापुर सिटी 19 सितम्बर। गणेश नगर में स्थित एक मैरिज होम में चल रही भागवत कथा में मंगलवार को वामन अवतार की कथा सुन श्रोता भाव विभोर हुए।
भागवत भूषण पंडित विष्णु शरण शास्त्री ने कथा में कई धार्मिक, पौराणिक कथाओं के संगीत मय रोचक प्रसंग सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कथावाचक शास्त्री ने नरसिंह लीला, प्रहलाद चरित्र के बाद वामन अवतार की कथा सुनाई जिसमें राजा बलि की परीक्षा, राजा बलि की पत्नी द्वारा विष्णु भगवान के बंधन से अपने पति को मुक्त कराने आदि के प्रसंग ओजस्वी वाणी में सुनाकर संगीतमय भजनों की प्रस्तुति देते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान महिला श्रोताओं ने खूब नृत्य किया। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्य वैद्य लड्डू लाल शर्मा, रमेश चंद्र, सुरेश चन्द, विष्णु दत्त शर्मा, मुकेश कुमार, गिरीश शर्मा, डॉ दीपेश शर्मा, चेतन शर्मा सहित स्थानीय व आसपास की कालोनी से काफी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।