वामन अवतार की कथा सुन श्रोता हुए भाव विभोर

गंगापुर सिटी। यहां गणेश नगर में स्थित खण्डेलबाल मैरीज होम में चल रही भागवत कथा में शनिवार को वामन अवतार की कथा सुन श्रोता भाव विभोर हुए। भागवत भूषण पंडित पुरूषोत्तम शरण शर्मा ने कथा में कई धार्मिक, पौराणिक कथाओं के संगीत मय रोचक प्रसंग सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। कथावाचक शास्त्री ने नरसिंह लीला, प्रहलाद चरित्र के बाद वामन अवतार की कथा सुनाई जिसमें राजा बलि की परीक्षा,राजा बलि की पत्नी द्वारा विष्णु भगवान के बंधन से अपने पति को मुक्त कराने आदि के प्रसंग ओजस्वी वाणी में सुनाकर संगीतमय भजनों की प्रस्तुति देते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान महिला श्रोताओं ने खूब नृत्य किया। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्य वैद्य लड्डू लाल शर्मा, रमेश चन्द शर्मा सुरेश चंद्र, विष्णु दत्त शर्मा, मुकेश कुमार, गिरीश कुमार शर्मा मनीष कुमार शर्मा डॉ दीपेश शर्मा,चेतन शर्मा सहित स्थानीय व आसपास की कालोनी से काफी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे।

Support us By Sharing
error: Content is protected !!