गंगापुर सिटी।पंकज शर्मा। मां इंदरगढ़ बिजासन सेवा समिति के तत्वाधान में रविवार को इंदरगढ़ माता जिला बूंदी मै पौष बड़ा का आयोजन मैं हजारों भक्तों ने पंगत पर प्रसादी ग्रहण की समिति के अध्यक्ष देवी चरण गर्ग ने बताया कि शनिवार शाम 4:00 बजे गौरव मैरिज होम के सामने से सैकड़ो भक्त इंदरगढ़ माता जिला बूंदी के लिए बस द्वारा रवाना हुए बिजासन पैलेस में रात्रि 9:00 बजे से माता रानी का दरबार सजाकर भगवती जागरण का आयोजन रखा गया जागरण में म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार मनोज शर्मा हिमांशु निर्वाण आदी ने माता रानी की एक से एक भेंट सुना कर माता रानी को रिझाने के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया जागरण में सभापति शिवरतन अग्रवाल न,पा,पूर्व अध्यक्ष सुरेश सिंघल एवं सम्माननीय सदस्यों का स्वागत किया, जागरण प्रातः 5:00 बजे तक चला रविवार प्रातः 7:00 बजे ढोल नगाड़ों के साथ माता रानी के जयकारे लगाते हुए भक्त हलवा,चना, बड़ा, पुआ, पुड़ी, सांग का भोग लेकर माता रानी के दरबार पहुंचे माता रानी के दर्शन कर भोग लगाकर वन विभाग रेस्ट हाउस पर हजारों दर्शनार्थ भक्तों को पंगत पर प्रसादी वितरण की इस मौके पर नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल पूर्व चेयरमैन सुरेश चंद सिंघल अशोक करौली रमेश जीवद कैलाश चंद राम अवतार महोली सुनील गर्ग रघुनंदन मिट्ठू कारीगर अनुराग सत्यनारायण पटवारी राहुल अग्रवाल अमित गुप्ता हैप्पी रॉकी श्रीमती ऋषभ देवी, प्रेम कालरा आदि समिति के सदस्यों सहित सैकड़ो भक्तों ने उपस्थित रहकर सहयोग किया