सूरौठ में खाटू श्याम जागरण आयोजित, रचनाओं पर झूमे श्रोता
सूरौठ। कस्बे में तालाब के पास खाटू श्याम जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जागरण कार्यक्रम में कलाकारों ने रात भर श्याम भजन एवं रचनाएं प्रस्तुत की। इस अवसर पर कई धार्मिक झांकियां सजाई गई। रचनाओं को सुनकर श्रोता झूम उठे। सूरौठ निवासी सत्यनारायण छीपी, भगत सिंह एवं उनके परिजनों की ओर से इंडेन गैस एजेंसी के पास खाटू श्याम जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रात 9 बजे खाटू श्याम जी की झांकी के समक्ष पूजा अर्चना करके की गई। कार्यक्रम में कलाकार बंटी नामा सांगानेर, मीनू जायसवाल जयपुर, नंदकिशोर योगी जयपुर, कृष्ण नामा जयपुर, निशा राठौड़ पंजाब आदि कलाकारों ने रात भर श्याम भजन एवं अन्य धार्मिक रचनाएं प्रस्तुत की। इस मौके पर खाटू श्याम जी की झांकी के अलावा शिव, पार्वती, राधाकृष्ण एवं हनुमान जी की भी सजीव झांकी सजाई गई। झांकियों को देखकर श्रोता भक्तिभाव में डूब गए। रचनाओं को सुनने के लिए श्रोता रात भर जमे रहे। कार्यक्रम का समापन प्रसादी वितरण के साथ किया गया।