मां इंदरगढ़ भवन पर जागरण में झूमे श्रोता


माता के दर्शन कर कन्याओं को भोजन कराया

गंगापुर सिटी, 11 अप्रैल। पंकज शर्मा।मां इंदरगढ़ बिजासन सेवा समिति के तत्वाधान में इंदरगढ़ माता की 26वीं यात्रा में गुरुवार रात्रि इंदरगढ़ दरबार जिला बूंदी पंहुची। महारानी पैलेस धर्मशाला में माता का दरबार सजाकर जागरण का आयोजन किया गया। भजन कलाकारों से माता की एक से एक भेंट सुनकर दर्शक जमकर झूमे। इससे पूर्व माता रानी का दरबार सजाकर पूजा अर्चना की गई। जागरण प्रातः 4:00 बजे तक चला प्रातः 6:00 बजे हाथों में ध्वजा लेकर भक्त अशोक करौली, सुनील उदेई, कैलाश बाबा, रघुनंदन करौली, आकाश गर्ग, मदन मोहन मास्टर, बनवारी गुप्ता, ए ई एन के. जी गुप्ता, श्रीमती ऋषभ देवी आदि सहित सभी भक्त माता रानी के दरबार के लिए दर्शन करने हेतु जयकारे लगाते हुए रवाना हुए। मां इंदरगढ़ देवी के दर्शन कर भोग लगाकर परिवार और देश की खुशहाली की कामना की। प्रातः 9:00 बजे कन्याओं को भोजन कराकर तिलक करके भेंट देकर भंडारा आयोजन में पंगत पर प्रसादी पाई।

Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now