108 मीटर लंबा चुनरी महोत्सव मनाया कन्याओं को भोजन करा कर भंडारा का आयोजन हुआ
गंगापुर सिटी|मां इंदरगढ़ बिजासन सेवा समिति के तत्वाधान में शनिवार रात्रि को इंदरगढ़ दरबार जिला बूंदी में महारानी पैलेस धर्मशाला में माता रानी का भगवती जागरण का आयोजन किया गया इंदरगढ़ माता का दरबार सजाकर म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा माता रानी की एक से एक भेंट की प्रस्तुति सुनकर श्रोतागण रात भर झूमे जागरण प्रातः 5:00 बजे तक चला रविवार प्रातः 7:00 बजे ढोल नगाड़े और जयकारों के साथ भक्त देवी चरण गर्ग अशोक करौली पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश चंद्र सिंघल रमेश जीवद कैलाश चंद राम अवतार महोली सत्यनारायण पटवारी सुनील उदेई धुजी लाल अनुराग हैप्पी राहुल अग्रवाल आकाश गर्ग राकेश मीणा मनसुख ओम प्रकाश आदि सहित सैकड़ो महिला पुरुष बच्चे भक्तगण माता रानी को 108 मीटर लंबी विशाल चुनरी और ध्वजा हाथों में लेकर चढ़ाने के लिए नाचते गाते जयकारा लगाते हुए माता रानी के दरबार के लिए रवाना हुए जयकारों से आसपास का क्षेत्र भक्तिमय हो गया माता रानी का चोला श्रृंगार कर विशाल चुनरी चढ़ाकर भोग लगाकर सभी ने देश और परिवार की खुशहाली की कामना की प्रातः 9:00 बजे कन्याओं को भोजन कराकर भंडारे का आयोजन किया गया भंडारा में सैकड़ो भक्तों ने पंगत पर प्रसादी पाई

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।