श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से सकारात्मक कर्म करने की प्रेरणा मिलती है- सभापति
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 19 अक्टूबर। गंगापुर परिक्षेत्र के रिको इंडस्ट्रीज एरिया स्थित गोयल परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम में व्यास गद्दी पर विराजमान कथावाचक विद्वान पंडित पुष्प मुरारी बापू द्वारा अपने मुखारविंद से सात दिवसीय अनेक कृष्ण भगवान की बाल लीलाओं,गोवर्धन पूजा,कर्म का महत्व सहित सामाजिक,धार्मिक,सांसारिक जीवन से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण पहलुओं पर श्रीमद् भागवत कथा से जुड़े कथा व्रतांतो को कथा स्थल पर उपस्थित होने वाले समस्त श्रोता भक्तगणों को श्रवण कराया जा रहा है।
कथा कार्यक्रम से जुड़े खेमराज गोयल, हरिशंकर गोयल ने बताया कि उक्त कथा आयोजन स्थल पर श्रोता के रूप में पहुंचे नगरपरिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल द्वारा कहा गया कि निश्चित रूप से श्रीमद् भागवत कथा आयोजन जैसे धार्मिक आयोजनों में धार्मिक पौराणिक कथाओं को श्रवण करने से सकारात्मक कर्म करने की प्रेरणा मिलती है।
खेमराज गोयल ने बताया की भागवत कथा आयोजन का शुभारंभ 15 अक्टूबर को प्रारंभ होकर सात दिवसीय कथा कार्यक्रम में परीक्षित सुखदेव संवाद,सुदामा चरित्र,समुद्र मंथन,कृष्ण जन्म, बाल लीला, रुकमणी विवाह,भागवत कथा सार सहित 22 अक्टूबर 2023 को हवन एवं पूर्णाहुति के साथ कथा कार्यक्रम को संपन्न किया जाएगा उक्त कथा कार्यक्रम के दौरान अनेक संख्या में भक्तगणों के रूप में बाल-गोपाल महिला पुरुष उपस्थित रहते हैं।