बाटोदा|रिक्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय टिगरिया में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत नन्हे बच्चों ने हाथों मे शिक्षाप्रद स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नवीन प्रवेश हेतु रैली निकाली। संस्था प्रधान कांजी बैरवा ने बताया कि रैली के माध्यम से अभिभावकों को सरकारी विद्यालय से प्राप्त विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई और नवीन प्रवेश करवाने हेतु प्रेरित किया गया | प्रभारी शिक्षक कालूराम प्रजापत के मार्गदर्शन में बच्चों ने रंग बिरंगी तखतिया सजाकर रैली निकाली | सरकारी विद्यालय में आओ, नि:शुल्क शिक्षा पाओ, हम बच्चों का नारा है, शिक्षा अधिकार हमारा है आदि स्लोगनो के साथ अभिभावकों को शिक्षा का संदेश दिया। इस अवसर पर रुक्मकेश मीणा और धर्म सिंह खारवाल (रेलवे सेवा) द्वारा बच्चों को मिठाई वितरण कर उत्साहवर्धन किया गया। अवसर पर शिक्षक मोहनलाल ढोली, कालूराम प्रजापत अर्जुन लाल यादव ,सिराज खान बच्चे, आंगनबाड़ी स्टाफ और ग्रामवासी उपस्थित रहे।


1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।