लिटिल गार्डनर बेबी राधिका का पुलिस स्थापना दिवस पर उत्कर्ष प्रदर्शन


शाहपुरा|जिला शाहपुरा थाना मुख्यालय पर पुलिस स्थापना दिवस के मुख्य समारोह के मौके पर 12 जून शाहपुरा थाना मुख्यालय पर आयोजित स्कूल छात्रों के लिय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन में आईपीएस, आदर्श विद्या मंदिर एवम केंद्रीय विवेकानंद मॉडल स्कूल की ओर से श्रेया कुमावत (लिटिल गार्डनर बेबी राधिका)ने प्रतिनिधि किया। सभी स्कूली बच्चों को थाना भ्रमण करवाया । जिला पुलिस द्वारा किये गये अच्छे कार्यप्रणाली सम्बन्धी जानकारी से अवगत कराया। इस अवसर पर लिटिल ग्रीन बेबी द्वारा अनूठी प्रयावर्ण पहल के माध्यम से अपने मूंह पर ऑक्सीजन मास्क लगाकर एवम अपनी पीठ पर सिलेंडर में पोधा लगा हुवा और हाथ में एक तकती पर पेड़ लगाओ जीवन बचाओ नारा लिखा हुआ ।इस तरह चित्रकला प्रतियोगी भाग लेने पहुंची। मुख्यालय पर उपस्थित सभी अधिकारी एवम स्टाफ वालो ने ग्रीन बेबी की सराहना किया । विगत कई सालो से ग्रीन बेबी प्रयावर्ण के लिए प्रसंशनीय कार्य कर रही है।


यह भी पढ़ें :  आमली ग्यारस को महर्षि वाल्मीकि राम धाम पर आयोजित होने वाले मेले को लेकर बैठक संपन्न हुई
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now