लखनऊ में आयोजित निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण


लखनऊ में आयोजित निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण

प्रयागराज।मंत्रीऔद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, उ0प्र0 नन्द गोपाल गुप्ता नंदी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थिंयों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। सांसद फूलपुर, विधायक बारा, विधायक फाफामऊ,विधान परिषद सदस्य निर्मला पासवान, महानगर अध्यक्ष भाजपा राजेन्द्र मिश्रा, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थिंयों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री योगी के लखनऊ में आयोजित निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण कार्यक्रम कार्यक्रम का सजीव प्रसारण संगम सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मंत्री के द्वारा उज्जवला योजना के लाभार्थिंयों को गैस सिलेण्डर रिफिलिंग से सम्बंधित सांकेतिक चेक प्रदान किया गया।मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थिंयों को धनतेरस, दीपावली व भैया दूज की बधाई देते हुए कहा कि हमारी सरकार के संकल्प पत्र में दीपावली व होली के अवसर पर उज्जवला योजना के लाभार्थिंयों को मुफ्त सिलेण्डर वितरण किए जाने का वादा किया गया था, उस संकल्प को पूरा करने के लिए दीपावली व होली पर आपको मुफ्त सिलेण्डर मिले, ऐसी व्यवस्था करने के लिए प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री के प्रति बहुत आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि हमारी माताएं-बहने जंगल से लकड़ी लाकर मुंह से फूंककर चूल्हा जलाती थी, जिससे उनके आंख व फेफड़े में धुंआ जाता था, जिसका स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता था व उन्हें गम्भीर बीमारियां हो जाती थी। हमारी माताएं-बहनों को बाथरूम जाने के लिए अंधेरा होने का इंतजार करना पड़ता था। इस समस्या को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री ने उज्जवला योजना की शुरूआत एवं इज्जत घर बनवाने का कार्य किया। मंत्री ने कहा कि विकास व जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव तथा अंतिम व्यक्ति को मिल सके, इसके लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास सिर्फ नहीं है नारा, यह है उद्देश्य हमारा, जो धरातल पर दिखायी दे रहा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी
आपूर्ति,परियोजना निदेशक , जिलापूर्ति अधिकारी व अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगणों सहित उज्जवला योजना के लाभार्थीगण उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now