जिले के 545 मतदान केंद्रों पर होगी लाईव वेबकास्टिंग
सवाई माधोपुर 20 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान जिले के कुल मतदान केन्द्र 974 में से महत्वपूर्ण मतदान केन्द्रों और संवेदनशील क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों एवं सहायक मतदान केन्द्रों सहित कुल 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर मतदान के दिन लाईव वेबकास्टिंग करवायी जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इस बार 557 मतदान केन्द्रों को क्रिटिकल श्रेणी में रखा गया है। जिसकी मॉनिटरिंग जिला व विधानसभा स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम से की जाएगी। लाईव वेबकास्टिंग को निर्वाचन आयोग जयपुर एवं भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा भी ऑनलाइन मॉनिटर किया जाएगा। उन्होने बताया कि जिले में 545 मतदान केंद्रों पर गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र 106 मतदान केन्द्र, बामनवास में 206, सवाई माधोपुर में 149 एवं खण्डार में 84 मतदान केन्द्रों पर ऑनलाइन वेबकास्टिंग करवाई जाएगी।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।