महिला एवं बाल सामुदायिक शौचालय में 3 वर्षों से लटका ताला कर रहा स्वागत


महिला एवं बाल सामुदायिक शौचालय में 3 वर्षों से लटका ताला कर रहा स्वागत

प्रयागराज। जनपद प्रयागराज को ओडीएफ बहुत पहले ही घोषित कर दिया गया है। जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण क्षेत्र सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है लेकिन उनमें से अधिकांश में ताला लटक रहा है। कई ग्राम पंचायतों में ग्रामीण अब भी खुले में शौच करने को विवश हैं। संचालन के लिए अधिकांश जगहों पर इन शौचालयों को स्वयं सहायता समूहों को दिया गया है बावजूद इसके संचालन नहीं हो पा रहा है। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत जोरवट मजरा लकहर में महिला एवं बाल सामुदायिक शौचालय पंचायती राज विभाग द्वारा वर्ष 2020- 21 में बनकर तैयार हो गया था लेकिन आज तक महिला एवं बाल सामुदायिक शौचालय का ताला नहीं खुल सका है। जिस पर गांव के ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि कई बार ग्राम प्रधान से इस बाबत शिकायत की गई मगर उनके सौतेला व्यवहार से आज तक ताला नहीं खुल सका। यहां तक कि ग्राम विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत शंकरगढ़ से इस संदर्भ में शिकायत की गई मगर नतीजा सिफर रहा। इस बाबत जब खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ रामविलास राय से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि यदि ऐसी बात है तो मैं तत्काल इसकी जांच करा कर आवश्यक कार्यवाही करूंगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now