विद्युत अव्यवस्था पर पींगोरा 33 केवी विद्युत जीएसएस पर की तालाबंदी


प्रदर्शन दौरान विद्युत निगम अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी, ग्रामीणों ने की समस्या समाधान की मांग

नदबई, 4 दिसम्बर। लखनपुर ग्रामीण क्षेत्र में थ्रीफेस विद्युत सप्लाई बाधित होने से किसानों की फसल खराब होने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने पींगोरा जीएसएस पर तालाबंदी कर विद्युत निगम अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मनमानी करने का आरोप लगाया। प्रदर्शन दौरान ग्रामीणों ने शीघ्र समस्या समाधान नही होने पर उपतहसील कार्यालय पर धरना देने को कहा। बाद में विद्युत निगम अधिकारियों ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों से समझाइस की। वही, तीन दिवस में समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया।
इससे पहले ग्रामीणों ने पींगोरा जीएसएस से संबधित क्षेत्र में थ्रीफेस विद्युत सप्लाई बाधित होने से फसल खराब होने व कम बोल्टेज से उपकरण फुंकने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जताई। बाद में निगम अधिकारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए जीएसएस पर तालाबंदी कर  जमकर नारेबाजी की। सूचना पर अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाइस कर तीन दिवस में समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान महेश लखनपुर, मुनेन्द्र कुमार, राजीव कुमार, तेजवीर सिंह, अजय सिंह, प्रभाव चौधरी, घनश्याम सिंह, ओमवीर सिंह आदि मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  ग्राम पंचायत जीवाखूंटा में मतदान के शतप्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए "हेला हम गाएंगे, मतदाता को बूथ पर लाएंगे"
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now