Advertisement

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गलधर में 6 शिक्षकों का ट्रांसफर निरस्त करवाने के लिए तालाबंदी की गई

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गलधर में 6 शिक्षकों का ट्रांसफर निरस्त करवाने के लिए तालाबंदी की गई

कुशलगढ़| आज दिनांक 9 दिसंबर 2024 को ग्राम पंचायत बावड़ी निनामा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गलधर में 6 शिक्षकों का ट्रांसफर हो जाने पर समस्त छात्र-छात्राएं अभिभावक और ग्रामवासी जनप्रतिनिधि ने 6 शिक्षकों का ट्रांसफर निरस्त करवाने के लिए तालाबंदी की गई। जिसमें प्रशासन द्वारा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीमजी सुरावत को मौके पर भेजे गए उन्होंने आश्वासन दिया है कि शिक्षकों का ट्रांसफर निरस्त किया जाए और जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत करा दिया है और उन्होंने मौखिक रूप से कहा है कि जब तक सरकार कोई एक्शन ना ले तब तक शिक्षकों का ट्रांसफर नहीं होगा और रिलीव नहीं होंगे आश्वासनके बाद के बाद ग्रामीणों ने ताला खोला सरकार को चेतावनी दी है कि अगर शिक्षकों का ट्रांसफर हो जाता है तो पूर्ण 12 दिसंबर को विद्यालय को ताला लगा दिया जाएगा समस्त ग्रामवासी निवेदक चतर सिंह डिंडोर जीवनलाल निनामा राकेश डामोर बहादुर भील वार्ड पंच रमेश निनामा वार्ड पंच प्रभु भाई निनामा मालजी भाई गहलोत नागजी भाई निनामा सुभाष सुनील अनिल बलदेव राजपाल दिलीप राजू आदि मौजूद थे।


error: Content is protected !!