शाहपुरा। पेसवानी। रविवार, 28 जुलाई 2024 की मध्य रात्रि को शाहपुरा क्षेत्र के फुलियाकलां में रामलाल लोधा पर बजरी माफियाओं द्वारा जानलेवा हमला किया गया। जब रामलाल अपने खेत की रखवाली कर रहे थे, तब अवैध बजरी खनन करने वाले माफिया ट्रैक्टर और जेसीबी मशीनों के साथ खेत के नीचे नदी से खनन कर रहे थे। जब रामलाल ने उनकी गतिविधियों को रोकने का प्रयास किया, तो असामाजिक तत्वों ने उन्हें लोहे की छड़ों से बुरी तरह घायल कर दिया और बाद में उनके दोनों पैरों पर बजरी से भरे ट्रैक्टर को चढ़ा दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
सुबह के समय जब उनके पड़ोसी खेत पर पहुंचे, तो उन्होंने रामलाल को घायल अवस्था में पाया और इस घटना की सूचना उनके परिवारजनों को दी। परिवार ने तुरंत फुलिया थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई और उचित मुआवजे की मांग की। हालांकि, अभी तक उन्हें कोई मुआवजा नहीं मिला है।
लोधा समाज राजस्थान ने इस घटना को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। समाज के प्रतिनिधिमंडल ने आजजिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर सरकार से मांग की है कि रामलाल के परिवार को तत्काल मुआवजा दिया जाए और उनके परिवार को एक सरकारी नौकरी प्रदान की जाए। साथ ही, उन्होंने अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाने की भी मांग की है, यूपी के तर्ज पर। लोधा समाज ने चेतावनी दी है कि यदि 2 दिन के अंदर उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं और मामले को फास्ट कोर्ट में नहीं ले जाया जाता, तो वे प्रदेश भर में ज्ञापन देंगे और उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
ज्ञापन देने के दौरान लोधा महासभा राजस्थान के प्रांत प्रचार मंत्री शिव प्रकाश लोधा, शाहपुरा जिला अध्यक्ष रामलाल लोधा, सचिव श्री कृष्ण लोधा, भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष जगदीश लोधा, और अन्य वरिष्ठ सदस्य जैसे रामधन, रामचरण, फूलचंद, परमेश, बालू लोधा आदि उपस्थित थे। उन्होंने प्रशासन और सरकार से त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।