बयाना|केंद्रीय सहकारिता व उधोग मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव व युवा किसान नेता सुरेंद्र सिंह कंसाना ने दिल्ली में मुलाकात कर उनसे किसानों की विभिन्न समस्याओं व गुर्जर समाज की मांगों का समाधान कराए जाने की मांग की। कंसाना ने बताया कि मुलाकात के दौरान उन्होंने केंद्रीय सहकारिता व उधोग मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से राजस्थान में प्राकृतिक आपदा व अतिवृष्टि से किसानों की फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने व खाद बीज सहित कृषि उपयोगी सभी वस्तुओं एवं उपकरणों को पूर्व की भांति कर मुक्त कराए जाने एवं गुर्जर समाज के आरक्षण की मांग को लेकर एमबीसी के आरक्षण को केंद्र की 9वी अनुसूची में शामिल कराए जाने एवं प्रदेश में काफी समय से अघोषित रूप से बंद पड़ी सेना की भर्ती को पुनः शुरू कराए जाने तथा भरतपुर व डीग जिले को एनसीआर एवं टीटीजेड के प्रतिबंधों से मुक्त कराए जाने की मांग करते हुए बताया कि इन प्रतिबंधों के चलते भरतपुर व डीग जिले में नए उद्योग स्थापित नहीं हो पा रहे हैं। वही 10 वर्षों से अधिक पुराने सभी मोटर वाहनों व दुपहिया वाहनो एवं ट्रेक्टर ट्रॉली आदि वाहनों को कबाड़ घोषित कर दिया गया है और उन्हें सडक पर नहीं चलने दिया जा रहा है । जिससे दोनों जिलों में बेरोजगारी चरम पर है । इस दौरान केंद्रीय सहकारिता मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का पारम्परिक रीति रिवाज से स्वागत सत्कार भी किया गया।