लोकसभा अध्यक्ष को दिया सवाई माधोपुर आने का निमंत्रण


सवाई माधोपुर 22 अगस्त। देश के सबसे बड़े जन औषधि केंद्र के संचालक चंदू शर्मा ने गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाक़ात कर स्मृति चिन्ह भेंट किया और सवाई माधोपुर आने का निमंत्रण दिया।
कोटा स्थित बिरला के आवास पर केंद्र संचालक ने सवाई माधोपुर क्षेत्र में जन औषधि के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। बिरला ने इस बात पर ख़ुशी जताई कि सवाई माधोपुर में प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना से बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं और जन औषधि की सस्ती दवाओं से उनके इलाज का खर्च कम हो रहा है।
संचालक ने बताया कि बिरला ने देश के सबसे बड़े जन औषधि केंद्र के ओपचारिक उद्घाटन के लिए सहमति जताई है और कहा कि जल्दी ही कार्यक्रम तय करेंगे। केंद्र की ओर से बिरला को रणथंभोर के त्रिनेत्र गणपति की तस्वीर भेंट की गई है।


यह भी पढ़ें :  क्षेत्र के किसानों को नही मिल रही सिचाई के लिए बिजली
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now