डीग पूछरी के लोठा गोवर्धन परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीनाथ जी मदिर बदाऊजी महाराज अप्सरा कुन्ड पहुंचे पूछरी पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला । ओम बिरला परिवार के सदस्यों के साथ मंदिरों के कर रहे हैं दर्शन । अध्यक्ष ओम बिरला ने मुकुट मुखारविंदश्रीनाथजी के किए दर्शन । मंदिर महंत मुखियाजी ने ओम बिरला का साफा बांधकर किया स्वागत सम्मान ।
वही दाऊजी के महंत विजय बाबा ने गर्मजोशी के साथ स्वागत सत्कार किया
DM उत्सव कौशल ,SP राजेश मीणा ,ASP अखिलेश शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी हैं मौजूद ।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।