डीएम की अध्यक्षता में आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित
– राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेल
– इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना
– मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
भरतपुर, 30 जुलाई। जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में रविवार को इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के शिविरों के संचालन ,राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के आयोजन की तैयारियों के संबंध में एवं समीक्षा के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने कहा कि आगामी कार्यक्रमों के मध्येनजर अधिकारीगण अधिक सजगता दिखाते हुए कार्यों को समयबद्ध पूर्णं करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में मौजूद समस्त उपखण्ड अधिकारियों से कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में रिपोर्ट प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेल
जिला कलक्टर ने 5 अगस्त 2023 से प्रदेशभर में प्रारम्भ हो रहे राजीव गांधी शहरी/ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि खेलों का शुभारम्भ ग्राम पंचायत स्तर एवं वार्ड स्तर पर भव्य आयोजन के साथ किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी खेल मैदानों को चिन्हित कर साफ-सफाई सुनिश्चित करें, टीम गठन, रैफरी नियुक्ति, खेल सम्बंधी किट की उपलब्धता सहित अन्य व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करें। उन्होंनें कहा कि उद्घाटन समारोह के तहत स्टेज लगाकर बैनर व पोस्टर के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें। ध्वजारोहण, मार्चपास्ट एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित आमजन एवं लोक कलाकारों की सहभागिता कार्यक्रम में सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने प्रभारी अधिकारियों से वर्तमान में चल रहे खेलों के अभ्यास मैचों की फोटो एवं वीडियो राजीव गांधी शहरी/ग्रामीण ओलम्पिक खेल के अधिकारिक पोर्टल पर अपलोड करने सहित उनका प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने राजीव गॉधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के उद्वघाटन दिवस पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कराने के प्रयास के संबंध में सभी अधिकारियों को सजग व सक्रिय रहने हेतु निर्देशित किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती बीना महावर ने बताया कि जिले में राजीव गॉधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के तहत शहरी क्षेत्रों में कुल 60 हजार 223 खिलाडियों का पंजीकरण किया गया जिनमें 41 हजार 256 पुरूष व 18 हजार 965 महिला खिलाडी शामिल हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लिये कुल 1 लाख 82 हजार 504 खिलाडियों का पंजीकरण किया गया है जिनमें 1 लाख 5 हजार 444 पुरूष एवं 77 हजार 51 महिला खिलाडी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी ओलम्पिक खेलों के तहत ग्रामीण ओलम्पिक खेल चार स्तरीय होंगे जो कि ग्राम पंचायत , ब्लॉक स्तरीय, जिला स्तरीय एवं राज्य स्तर पर खेले जायेंगे। ग्रामीण खेलों के तहत कबड्डी, टेनिस बॉल, क्रिकेट, बॉलीबाल, फुुटबॉल, शूटिंग बॉल(पुरूष वर्ग), खो-खो(महिला वर्ग), रस्साकसी(महिला वर्ग) शामिल हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर ने बताया कि शहरी ओलम्पिक खेल तीन स्तरीय होंगे जिनमें नगर निकाय, जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय खेल शामिल हैं। शहरी ओलम्पिक के तहत कबड्डी , टेनिस बॉल , क्रिकेट , बॉलीबाल,फुटबाल(पुरूषवर्ग), बास्केटबॉल, खो-खो(महिला वर्ग), एथलेटिक्स(100,200 एवं 400 मीटर) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राजीव गॉधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के उद्वघाटन समारोह जिला व ब्लॉक स्तर पर भव्य रूप में आयेाजित किये जायेंगे।
इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना
जिला कलक्टर लोकबंधु ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य बजट में प्रदेश के चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को इन्टरनेट सेवा के साथ स्मार्ट फोन देने की घोषणा की थी। इंदिरा गॉधी स्मार्ट फोन योजना के तहत प्रथम चरण में 40 लाख महिलाओं को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराये जायेंगे। इसके लिये 10 अगस्त से जिला और ब्लॉक स्तर पर शिविर आयोजित किये जायेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि भरतपुर जिले की 88 हजार 616 महिलाओं व बालिकाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने योजना के शिविरों के सम्बंध में भवन की उपलब्धता, टेंडर एवं आवश्यक उपकरण सहित अन्य व्यवस्थाओं व तैयारियां पूर्ण करने के सम्बंध में निर्देशित किया। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के उपनिदेशक पुष्पेन्द्र सिंह कुन्तल ने पीपीटी के माध्यम से योजना के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया। उपनिदेशक पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि शिविरों में हैल्पडेस्क पर जनआधार कार्ड , आधार कार्ड , फोटो एवं अन्य ई-केवाईसी के लिये मान्य दस्तावेजों की पहचान की जायेगी। इसके बाद लाभार्थी की पात्रता की पहचान कर ई-केवाईसी और अन्य फार्म भरवाये जायेंगे। ई-केवाईसी के बाद लाभार्थी द्वारा जीओ, एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनएल में से किसी भी एक कम्पनी की सिम और इन्टरनेट डेटा प्लान का चयन किया जा सकेगा। इन्टरनेट डेटा प्लान के चुनाव के बाद लाभार्थी अधिकृत मोबाईल डीलरों से अपनी पसन्द का स्मार्ट फोन खरीद सकेंगे। खास बात यह है कि लाभार्थी किसी भी डीलर से कोई भी फोन खरीदने के लिये स्वतंत्र है। स्मार्ट फोन योजना के लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से कम होने पर चिरंजीवी परिवार के मुखिया का साथ आना अनिवार्य है साथ ही दोनों का आधार कार्ड आवश्यक है। उन्होंने बताया कि शिविरों का आयोजन सोमवार से शनिवार प्रातः 10 से सांय 6 बजे तक किया जायेगा। जिसमें पूर्वनिश्चित लाभार्थी ही उपस्थित होंगे।
पात्र लाभार्थी
उपनिदेशक जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग पुष्पेन्द्र सिंह कुन्तल ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 9वीं से 12वीं तक की छात्राऐं , सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्राऐं, विधवा एवं एकलनारी पेंशन प्राप्त कर रही महिलाऐं, वर्ष 2022-23 के दौरान मनरेगा के तहत 100 दिवस का कार्य पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया , इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना के तहत 50 दिवस कार्य पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया को योजना का लाभ मिल सकेगा। सूची में किसी पात्र लाभार्थी का नाम नहीं होने पर राजस्थान सम्पर्क 181 पर पंजीकरण करवाया जा सकेगा।
आवश्यक दस्तावेज
उपनिदेशक ने बताया कि योजना में लाभ लेने के लिये 9वीं से 12वीं और उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्राओं के लिये आईडी कार्ड और एनरोलमेंट नम्बर ,जनआधार कार्ड, आधार कार्ड एवं पेंशन प्राप्त कर रहीं महिलाओं के लिये पीपीओ नम्बर व पैन कार्ड (यदि हो तो) आवश्यक है।
राजस्थान सरकार देगी 6800 रूपये
उपनिदेशक ने बताया कि चिरंजीवी परिवार महिला मुखिया लाभार्थी को स्मार्ट फोन के लिये राज्य सरकार डीबीटी के माध्यम से 6 हजार 800 रूपये देगी जिसमें स्मार्ट फोन खरीदने के लिये 6 हजार 125 रूपये और 9 माह के इन्टरनेट डाटा के लिये 675 रूपये दिये जायेंगे। लाभार्थी राज्य सरकार द्वारा देय राशि से अधिक कीमत का स्मार्ट फोन खरीद सकते हैं , शेष राशि का भुगतान स्वयं को करना होगा। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त 2023 से जिले भर में 16 कैम्पों का आयोजन किया जायेगा जिनमें से चार जिला स्तर पर एवं अन्य ब्लॉक स्तर लगाये जायेंगे साथ ही लाभार्थियों को डिजीटल साक्षरता के लिये डिजीटल सखी बुकलेट का वितरण भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिलेभर में 5-7 अगस्त से शिविरों के मॉकड्रिल प्रारम्भ किये जायेंगे।
मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
जिला कलक्टर ने 15 अगस्त 2023 के अवसर पर मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किये। जिला रसद अधिकारी सुश्री भारती भारद्वाज ने आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया कि जिले की समस्त 1 हजार 14 उचित मूल्य की दुकानों पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारम्भ किया जायेगा जिसके तहत पात्र लाभार्थियों को अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) से जुडे परिवारों के लिये इस वर्ष के लिये मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट लागू की है। इन परिवारों को माह के राशन के साथ ही यह पैकेट दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा फूड पैकेट में एक किलो दाल, एक किलो चीनी, एक किलो नमक , 100 ग्राम मिर्च पाउडर, 100 ग्राम धनिया पाउडर , 50 ग्राम हल्दी पाउडर एवं एक लीटर खाद्य तेल शामिल है। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त के अवसर पर उचित मूल्य की दुकानों पर राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित सजावट सुनिश्चित की जायेगी साथ ही ध्वजारोहण कर मिठाई वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 3 लाख 49 हजार 985 परिवार हैं जिनमें से मंहगाई राहत शिविरों में मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट हेतु 3 लाख 39 हार 618 परिवारों द्वारा पंजीकरण करवाया जा चुका है। इस योजना में पंजीकरण से शेष रहे खाद्य सुरक्षा लाभार्थियों के पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है एवं पंजीकरण से वंचित लाभार्थी जिला स्तर अथवा ब्लॉक स्तर पर संचालित मंहगाई राहत शिविरों में पंजीकरण करवा सकते है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार स्वामी, एसीएम गौरव सालुंखे सहित समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी सहित नेटवर्क कम्पनी एयरटेल के भूपेश चतुर्वेदी, विक्रम सिंह, जीओ से लोकेश शर्मा एवं वोडाफोन कम्पनी से सुनील सिंह जादौन ,सुभाष यादव प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद रहे।