लोकेंद्र वैष्णव बने निर्विरोध जिला अध्यक्ष


 बौंली, बामनवास। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के सीता माता रोड स्थित नवनिर्मित वैष्णव छात्रावास भवन पर सवाई माधोपुर एवं गंगापुर जिले के सभी वैष्णव सेवा संस्थान की बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्विरोध जिला अध्यक्ष पद पर लोकेंद्र वैष्णव जटवाड़ा वालों को घोषित किया गया। कार्यक्रम संयोजक सुदामा दास बैरागी ने बताया कि बैठक के दौरान पूर्व अध्यक्ष राम भरत वैष्णव ने अपने कार्यकाल का आय एवं व्यय का ब्योरा समाज के सामने प्रस्तुत किया उसके बाद मुख्य चुनाव अधिकारी राजपाल वैष्णव ने अध्यक्ष लोकेंद्र वैष्णव को प्रमाण पत्र दिया। चुनाव के दौरान सवाई माधोपुर व गंगापुर जिले के तहसील व अन्य गांव के समाज के लोग भी उपस्थित थे। बैठक में बौंली एवं मलारना डूंगर के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ वैष्णव, गंगापुर सिटी से विनोद वैष्णव, लाखनपुर से सूरजमल वैष्णव, गोलपुर से घनश्याम वैष्णव, धोराला से धीरज वैष्णव सहित बामनवास, चौथ का बरवाड़ा,व खंडार से आए समाज के लोगों ने नवनियुक्त अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now