सूरौठ के लोकेश शर्मा प्रदेश स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित


सूरौठ। चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियां अर्जित करने पर कस्बा सूरौठ निवासी नर्सिंग ऑफिसर लोकेश शर्मा को जयपुर में चिकित्सा विभाग की ओर से प्रदेश स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल परिसर में आयोजित हुए प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में सूरौठ के फतेह सिंह पुरा रेलवे स्टेशन के पास निवास करने वाले नर्सिंग ऑफिसर लोकेश शर्मा पुत्र हरिराम शर्मा को चिकित्सा अधीक्षक एवं विभाग के उच्च अधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार सामग्री भेंट कर सम्मानित किया है। शर्मा वर्तमान में जयपुर एसएमएस अस्पताल के आर यू एच एस हॉस्पिटल में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। शर्मा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय पिता हरिराम शर्मा, मां चंद्रकला शर्मा एवं परिजनों को दिया है। शर्मा को चिकित्सा विभाग की ओर से प्रदेश स्तरीय पुरस्कार से नवाजे जाने पर सूरौठ कस्बे के लोगों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें शाबाशी दी है।


यह भी पढ़ें :  अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए अक्षत और पत्रक वितरित किए
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now