ड्राइवर स्ट्राइक के कारण पेट्रोल पंपों पर लगी लंबी लाइन
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। हिट एंड रन मामले में कानून के नए प्रावधानों के विरोध में वाहन चालकों ने वाहन चलाने से इनकार करते हुए हड़ताल कर दिया है। नतीजा जगह-जगह भारी वाहन सड़कों पर खड़े हो गए हैं। जिसकी बदौलत पेट्रोल, डीजल जैसी अति आवश्यक वस्तुओं का परिवहन भी प्रभावित हुआ है। जिससे फल ,सब्जी ,दूध, कृषि उत्पाद जैसी वस्तुओं का परिवहन प्रभावित हो रहा है। पूरे क्षेत्र में इस वक्त पेट्रोल के लिए हाहाकार मचा हुआ है वजह हिट एंड रन मामले में नई गाइडलाइन आने के बाद वाहन चालकों ने हड़ताल कर रखी है। जिसे लेकर आम जनमानस में एक भय की स्थिति व्याप्त है की पेट्रोल खत्म होने के बाद उनकी गाड़ियां कैसे चलेगी जिस कारण क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंपों पर भी भारी भीड़ देखी जा सकती है। कई जगह प्रशासन ट्रांसपोर्टरों से संपर्क कर आपूर्ति बहाल करवाने में लगा हुआ है।