प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर नगर पंचायत शंकरगढ़ में हरि अनंत हरि कथा अनंता के तर्ज पर लूट , खसोट, भ्रष्टाचार दलालों का अड्डा बनकर रह गया है। सफाई सड़क गली निर्माण या किसी चीज की खरीद योजना से लेकर विकास की तमाम योजनाओं में घोटाला पर घोटाला जनप्रतिनिधियों और नगर पंचायत अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सरकारी राशि की लूट जारी है। हकीकत यह है कि अलीबाबा चालीस चोर के तर्ज पर विकास की राशि सभी ने लूटा है। नगर पंचायत की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाते हुए नगर के लोगों ने बताया कि इस समय नगर पंचायत के बाबू से लेकर अधिकारी तक मनमानी तरीके से नगर पंचायत शंकरगढ़ में काम कर रहे हैं। हर महीने लाखों का बंदरबांट लंबे समय से किया जा रहा है। खरीद के नाम पर कार्यालय की रिपेयरिंग, रंगाई, पुताई, अध्यक्ष कार्यपालक के चेंबर की साज सज्जा ,मसलन, कुर्सी, टेबल ,एयर कंडीशनर से लेकर हर तरह के सामानों की खरीद के नाम पर खूब घपले बाजी हुई है। मच्छर भगाने की मशीन, ब्लीचिंग पाउडर और चूना खरीद से लेकर स्टेशनरी तक की खरीद में खूब घोटाले हुए। सड़क या गली नाला निर्माण में ठेकेदारों के मिली भगत से खूब एस्टीमेट घोटाले हुए। इनके निर्माण में लागत से तीन गुना ज्यादा का एस्टीमेट बनाकर दोनों हाथ से सरकारी खजाना लूटा गया। वहीं स्थानीय नगर वासियों ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि नगर पंचायत कार्यालय वर्तमान में दलालों के मकड़ जाल में उलझा है। नगर वासियों के द्वारा बताया गया कि पूर्व में रहे एक सभासद,एक तथा कथित पत्रकार व एक महा दलाल जो ना तो ठेकेदार है ना ही सभासद है और ना ही उसका नगर पंचायत कार्यालय से कोई संबंध है फिर भी इन तीनों टुकड़ियों के हुकूमत के आगे अध्यक्ष प्रतिनिधि बौने साबित हो रहे हैं। इनकी दलाली से काम करने वाले कुछ कर्मचारी लगातार परेशान हो रहे हैं। आगे बताया कि जल्द ही मीडिया के समक्ष आकर इन तीनों दलालों चाटुकारों का काला चिट्ठा खोला जाएगा। जब तक इन दलालों को नगर पंचायत की कार्यप्रणाली से दूर नहीं किया जाएगा तब तक नगर विकास महज एक सपना होगा। इन दलालों का हर जगह हर काम में दलाली सेट रहती है। प्रदेश के ईमानदार छवि के योगी सरकार ने सभी सरकारी कार्यालय को दलालों से मुक्त किया है फिर भी नगर पंचायत शंकरगढ़ में बढ़ता दलालों का दखल विकास कार्य में नासूर बनता जा रहा है। जल्द ही साक्षों के साथ खबरों के माध्यम से इन दलालों को बेनकाब कर नगर विकास मंत्री से कार्यवाही की मांग की जाएगी। हमाम में सभी नंगे हैं कहने का अर्थ यह है कि विकास के आड़ में सरकारी राशि का खूब बंदरबांट हो रहा है दूध का धुला कौन है यह समझना कठिन है। पर नगर पंचायत को दुधारू गाय की तरह दुहने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। नगर पंचायत शंकरगढ़ एक चारागाह बन चुका है जहां हर प्रकार के घोटाले हो रहे हैं इसकी गहन जांच की जरूरत है जांच हो तो लुटेरे जनप्रतिनिधियों कार्यपालक पदाधिकारी कर्मचारी और काकस की तरह जमें दलालों ठेकेदारों को सलाखों के अंदर होने से कोई नहीं रोक सकता। वही जब इस बाबत अधिशासी अभियंता शंकरगढ़ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालय के रखरखाव साफ सफाई और खराब पड़े बोरों को दुरुस्त करवाया जा रहा है जातिवाद फैलाने की जो बात कही जा रही है सरासर गलत और निराधार है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।