विकास के नाम हो रही लूटपाट : समय सिंह जाटव भाजपा नेता


कांग्रेस विकास के नाम जनता को दे रही धोखा
विकास के नाम हो रही लूटपाट : समय सिंह जाटव भाजपा नेता

भुसावर। भाजपा के युवा नेता समय सिंह जाटव ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस क्षेत्र में विकास का ढोल पीट रही है जो कि क्षेत्र की जनता के साथ धोखा कर रही है । खुलेआम कमीशन खोरी का खेल चल रहा है। सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हो रहा है। सड़कें घटिया स्तर की बनाई जा रही है जिसमें गिट्टी सीमेंट बजरी बहुत ही कम लगाई जाती है वह भी बहुत ही घटिया स्तर की क्षेत्र में जंगलराज कायम है। आपराधिक घटनाएं काफी बढ़ रही हैं लेकिन उच्च नेताओं के संरक्षण से अपराधी फल फूल रहे हैं ।नगरपालिका हो जाए सरकारी भवन निर्माण सबमें खुलेआम कमीशन खोरी की जा रही है। कांग्रेस सरकार को साढे 4 साल शासन करते हो गए ।बेरोजगार युवाओं के लिए कोई रोजगार उपलब्ध नहीं कराए गए। क्षेत्र में एक भी औद्योगिक फैक्ट्री नहीं लगाई गई जिससे क्षेत्र की जनता को रोजगार मिल सके। बस वही कार्य कराए गए जिसमें उनकी जेब भर सके। क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश है ।आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इनको उखाड़ फेंकेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now