भगवान आदिनाथ का गर्भ कल्याणक मनाया


सवाई माधोपुर 23 जून। सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में नगर परिषद क्षेत्र के जिनालयो में रविवार को जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर, असि, मसि व कृषि के प्रणेता भगवान आदिनाथ का गर्भ कल्याणक श्रद्धा-भक्ति पूर्वक मनाया गया।
प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि इस मोके पर रणथम्भौर दुर्ग स्थित प्राचीन व महा अतिशयकारी दिगंबर जैन मंदिर में योगेंद्र पापड़ीवाल के संयोजन एंव मनोज कासलीवाल के मंत्रोच्चार के बीच सुबह जिनेंद्र भक्तो ने प्रासुक जल से जिनाभिषेक किया। वहीं अजय पल्लीवाल, पार्थ पल्लीवाल व सयंम जैन ने जिनेंद्र देव के चरणो में शांतिधारा प्रवाहित की। स्मिता जैन ने जिनेंद्र देव को चंवर ढुलाए। पूजनोपरांत प्रेमचंद कासलीवाल, सुरेंद्र पहाड़िया व पवन पहाड़िया के संयोजन में जिनेंद्र देव की आरती उतारी।
इस अवसर पर धर्मनिष्ठ महिला-पुरुष मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  115 सीट होने के बावजूद भी 30 विद्यार्थी ही लाइब्रेरी में करते हैं अध्ययन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now