4 फरवरी को निकाली जायेगी भगवान देवनारायण की शोभायात्रा


डीग 31 जनवरी | आगामी 4 फरवरी 2025 मंगलवार को गुर्जर समाज द्वारा निकाली जा रही भगवान देवनारायण की शोभायात्रा को लेकर मास्टर रामधन सिंह के निवास पर बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान वक्ताओं ने सर्वसम्मति से एकजुट होकर शोभायात्रा को मनाने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर मोहन सिंह अलीपुर,लखपत गुर्जर, राजेन्द्र गुर्जर,महीपाल परमदरा, पूर्व पार्षद रघुवीर गुर्जर,आनन्द प्रकाश पटेल,श्रीधर पान्हौरी,अजय,देवीसिंह,रिंकू परमदरा मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  ग्रीन आर्केज की ओपनिंग में पहुंचे सिंगिंग स्टार अमर संधु
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now