4 फरवरी को निकाली जायेगी भगवान देवनारायण की शोभायात्रा


डीग 25 दिसंबर| बुधवार को राजराजेश्वर महादेव मंदिर गुर्जर मौहल्ला में गुर्जर समाज की बैठक देवी सिंह पहलवान की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

इस दौरान बैठक में आगामी 4 फरवरी को गुर्जर समाज के आराध्य भगवान श्री देवनारायणजी के जन्मोत्सव पर शहर में भव्य शोभा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया।तथा शोभा यात्रा की कार्य योजना तैयार की गई।
समाज के आनन्द प्रकाश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि
शोभा यात्रा राजराजेश्वर मंदिर दिल्ली दरवाजा से पुरानी डीग, नई सड़क, पुराना बस स्टैंड, गणेश मंदिर, लक्ष्मण मंदिर ,मैंन बाजार बाजार, घंटाघर होते हुए वापस राजराजेश्वर मंदिर पर संपन्न होगी। शोभा यात्रा में भगवान देवनारायण सहित गुर्जर समाज के सभी देवों एवं महापुरुषों की झांकियां निकाली जाएगी।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सरपंच राजशेखर फौजदार, पूर्व पार्षद रघुवीर पहलवान,राजीव गुर्जर,देवराज गुर्जर, प्रिंसिपल शिवराम सिंह परमदरा,डॉक्टर अजय फौजदार ,रोहतास पहलवान सेऊ ,राज सिंह ठेकेदार,बुगल सिंह, प्रहलाद सिंह, उम्मेद सिंह ,मानसिंह , श्रीभानसिंह, पदम सिंह, रतन सिंह ,विक्की खटाना,उमेश डीजे वाला, नैना, जयवीर ,रवि ,रिंकू निशांत राजेंद्र पहलवान सहित बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now