भगवान धन्वंतरि आरोग्य, सेहत, और आयु एवं तेज के आराध्य देवता हैं – सिंह

Support us By Sharing

भगवान धन्वंतरि आरोग्य, सेहत, और आयु एवं तेज के आराध्य देवता हैं – सिंह

डीग10 नबम्बर | शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय डीग में शुक्रवार को डां राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना की गई।
इस दौरान भगवान धन्वंतरि की तस्वीर पर माला पहनाते हुए आरती उतारी।और सुख समृद्धि की कामना की गई।
डां राजेश सिंह ने बताया कि धन तेरस पर भगवान धन्वंतरि की विशेष पूजा होती है। उन्हें आयुर्वेद का जन्मदाता और देवताओं का चिकित्सक माना जाता है। कहते हैं कि भगवान धन्वंतरि की उत्पत्ति समुद्र मंथन से हुए थी। वे समुद्र में से अमृत का कलश लेकर निकले थे जिसके लिए देवों और असुरों में संग्राम हुआ था। समुद्र मंथन की कथा श्रीमद्भागवत पुराण, महाभारत, विष्णु पुराण, अग्नि पुराण आदि पुराणों में मिलती है।इस अवसर पर डां दीप्ति,रमेश कुमार, लालाराम, राजेश बंसल,सुमन,सोनू अग्रवाल राजेश खण्डेलवाल सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। रिपोटर अमरदीप सैन जिला डीग राजस्थान


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *