जिस घर में गाय की सेवा की जाती है ,उस घर में भगवान गोपाल आते हैं – पाराशर

Support us By Sharing

डीग 9 नवंबर|डीग जिलें में गोपाष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। शहर के ऐतिहासिक लक्ष्मण मंदिर पर मंदिर मंहत पंडित मुरारी लाल पाराशर के नेतृत्व में प्रातः गाय माता की पूजा अर्चना करते हुए हरा चारा,गुड़ खिलाया गया।तथा खोहरी गांव स्थित सिद्ध पीठ श्री लाल जी महाराज मंदिर पर मंदिर मंहत श्री कौशल किशोर दास जी महाराज के नेतृत्व में गौशाला में पूजा अर्चना करते हुए प्रसादी का वितरण किया गया।
गोपाष्टमी के पर्व पर प्रकाश डालते हुए लक्ष्मण मंदिर के मंहत पंडित मुरारी लाल पाराशर ने कहा कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मनाए जाने वाला गोपाष्टमी पर्व भगवान श्री कृष्ण के गोपालन और गौ माता के प्रति उनके असीम प्रेम का प्रतीक है ।इस दिन श्री कृष्ण को गोचरण का कार्य सौपा गया था ।तभी से इस पर्व को मनाने की परंपरा चली आ रही है।

दीपदान महोत्सव का हुआ आयोजन – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोपाष्टमी के पावन पर्व पर शहर के कामां रोड़ स्थित लाला वाले कुण्ड़े पर पंडित पुनित शांडिल्य के नेतृत्व में 51 सौ दीपकों से दीपदान किया गया।


Support us By Sharing