मुख्य बाजार में जयघोष के बीच बैण्ड-बाजे के बीच निकली शोभायात्रा
सिंधी समाज की ओर से निकली शोभायात्रा, पूजा अर्चना कर प्रसादी वितरित
नदबई में सिंधी समाज की ओर से चेटीचंट जयन्ती मनाई गई। इस दौरान बैण्ड-बाजे के बीच भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारम्भ झूलेलाल मन्दिर से हुआ। बाद में बैण्ड-बाजे व जयघोष के बीच शोभायात्रा, हलैना रोड स्थित लीलाशाह आश्रम पहुंची। जहां, विधिवत पूजा अर्चना कर श्रद्वालुओं को प्रसादी वितरित की गई। शोभायात्रा का मुख्य बाजार में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान संयोजक राजू लखवानी, सुनील बरयानी, लक्ष्मनदास लखवानी, राजू लखवानी, रामचंद सिंधी, मोहनलाल, ठाकुरलाल, बाबा सांई आदि मौजूद रहे।