भगवान कृष्ण सुदामा मित्रता का बखान कर, भागवत सार समझाया, एकादशी उद्यापन किया


गंगापुर सिटी| विजय पैलेस में चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के सातवें दिन मंगलवार को कथा सुनने के लिए श्रद्धालु उमड़े राष्ट्रीय संत परम पूज्य आचार्य संतोष दास महाराज ने कथा में सत्राजीत ,समरासुर प्रसंग भौमासुर वध कथा, कृष्ण सुदामा मित्रता का बखान किया आचार्य ने द्वारकाधीश लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान कृष्ण के आठ विवाह हुए , भौमासुर राक्षस का वध करके उसकी जेल में कैद 16,100 कन्याओं को छुड़ाने के बाद कन्याओं ने मन से भगवान द्वारकाधीश से विवाह की कथा का वृतांत सुनाया उनसे एक-एक पुत्री और दस,दस पुत्र हुए आचार्य ने कहा कि 56 करोड़ यदुवंशी ही थे आचार्य द्वारा सनातन धर्म की रक्षा और समृद्धि प्रदान करने के लिए जनसंख्या वृद्धि पर व्याख्यान दिया मणी धारी सत्राजीत द्वारा द्वारकाधीश पर चोरी का आरोप की कथा श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह प्रसंग और आमोद प्रमोद की कथा पर आचार्य ने कहा कि जिस घर में पति-पत्नी प्रसन्न रहते हैं उस घर में महालक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है सुख समृद्धि घर में आती है कथा में जामवंत युद्ध जामवंती से विवाह सहित आठौ विवाह का प्रसंग सुनाया पौंडरक राजा, बाणासुर कथा का बखान किया दाऊ भैया प्रसंग के साथ कथा में भगवान कृष्ण मित्र सुदामा की सजीव झांकी सजाकर मार्मिक चित्रण किया मित्र सुदामा की पोटली से तीन मुट्ठी चावल में से दो मुट्ठी चावल खाने के बाद रुक्मणी ने भगवान कृष्ण का हाथ रोक लिया और कहा की भगवान हमारे लिए भी तो छोड़ दो क्योंकि भगवान मित्र के लिए एक मुट्ठी चावल में समृद्धि और वैभवता का एक,एक लोक मित्र के नाम कर रहे थे मित्र की विपत्ति में मित्र का साथ देने की कथा को भजनों के माध्यम से समझाया भजनों में श्रोता झूम उठे महिलाओं ने जमकर नृत्य किया श्रीमद्भागवत पूजन पर आचार्य ने कथा आयोजन मंडल परिवार के सदस्यों को बुलाकर पूजन कराया इस मौके पर मांगीलाल रूपचंद प्रेमचंद कुलदीप गौरव नितेश रवि चेतन मोतीलाल गोयल राधा मोहन गोविंद दीक्षित अशोक वैध छोटेलाल सैनी घनश्याम दास बजाज गोविंद प्रसाद बरनाला महेंद्र गर्ग वेद प्रकाश मंगल राजकुमार गोयनका संतोष जितेंद्र मंगल मंगती लाल राकेश गर्ग आदि भक्तजन श्रद्धालु उपस्थित रहे कथा समापन पर एकादशी उद्यापन में 81 जोड़ों का फलाहार करा कर उपवास खुलवाया साथ श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण की गई|

यह भी पढ़ें :  शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा कुशलगढ़ से 108 (एक सौ आठ) शिक्षक प्रदेश शैक्षिक अधिवेशन मे भाग लेगे


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now