बड़ोदिया। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बड़ोदिया में रविवार प्रातः भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा पर प्रथम कलश से जलाभिषेक व शांतिधारा करने का सौभाग्य विजेश कुमार जैन पुत्र जयंतीलाल जैन परिवार को मिला। इसके उपरांत गंधकुटी में भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा को विराजमान कर गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जो गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए महादेव मंदिर परिसर पर पहुंची । जहां पर आशीष भैया तलाटी के सानिध्य में भगवान महावीर स्वामी की पूजन की गई अनुप जैन के भक्ति गीतों के साथ की गई तथा आरती करने का सौभाग्य राकेश जैन,संजय जैन,अमित जैन पुत्र जीतमल जैन परिवार को मिला इस दौरान जीव दया प्रेमी केसरीमल खोडणिया ने संबोधित करते हुए कहा कि भगवान महावीर का संदेश कर जीने दो है तो हमें ज्यादा से ज्यादा जीवो पर दया करनी चाहिए तथा जीवों की रक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा सहयोग करना चाहिए ।कार्यक्रम का संचालन आशीष भैया तलाटी व राजेश तलाटी ने संयुक्त रूप से किया । फूलमाला की बोली देने का सौभाग्य मोहित जैन,हेमेंद्र जैन पुत्र रमेश चंद्र जैन परिवार को मिला।जिनके निवास पर सकल समाज को ले जाकर धर्म प्रभावना वितरण की गई। आयोजन में प्रतिवर्ष शोभायात्रा में शामिल समाजजन को जलपान की व्यवस्था करने वाले अमृत लाल खोडणिया परिवार का सम्मान किया। इस अवसर पर जीतमल तलाटी केसरी मल खोडणिया बसंतलाल खोडणिया,मीठालाल तलाटी मगनलाल खोडणिया,लक्ष्मीलाल खोडणिया,सोहनलाल दोसी,अमृतलाल खोडणिया सुरेश चंद्र जैन, धनपाल खोडणिया रमेशचन्द्र चोखलिया मुकेश जैन संजय जैन के अलावा बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे ।