जिनेंद्र रथ यात्रा व विश्वशांति यज्ञ का आयोजन
सवाई माधोपुर 22 जुलाई। सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा मुनि नीरज सागर व निर्मद सागर के सान्निध्य में सोमवार भगवान महावीर शासन जयंती हर्षाेल्लास से मनाई गई।
इस मौके पर दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी में ससंघ विराजित मुनि नीरज सागर ने धर्माेपदेश के दौरान भगवान महावीर शासन जयंती पर सारगर्भित शब्दों में प्रकाश डालते हुए कहा कि राजगृही के विपुलाचल पर्वत पर श्रावण कृष्ण प्रतिपदा के दिन भगवान महावीर की आत्म कल्याणकारी प्रथम दिव्य देशना खिरी थी और इन्द्रभूति गौतम गणधर ने उस दिव्य देशना को निबद्ध कर समवशरण में विराजित भव्य जीवो को प्रदान किया। इसी प्रसंग से भगवान महावीर शासन जयंती की शुरुआत हुई। धर्माेपदेश उपरांत आत्म शांति के लिए भगवान महावीर के जिओ और जीने दो के सिद्धांत को अपनाने पर जोर देते हुए सभी को आशीर्वाद दिया।
समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि इस अवसर पर शहर सिनेमा गली स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन तेरापंथी मंदिर में जिनेंद्र भक्तों ने पंडित अंकित जैन शास्त्री के निर्देशन में मांगलिक क्रियाओं के साथ जिनेंद्र देव का अभिषेक व शांतिधारा की। सोलह दिवसीय शुक्ल पक्ष के तहत 6 जुलाई से चल रहे शांतिविधान महामंडल पूजन का विश्वशांति यज्ञ के साथ विधिवत समापन हुआ।
इसके उपरांत समाज अध्यक्ष अशोक बड़जात्या, आदिनाथ दिगंबर जैन तेरापंथी मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष नरेश रारा, मंत्री भारत भूषण सोगानी व कोषाध्यक्ष अरूणश्री बाकलीवाल के संयोजन में श्रीजी को मंत्रोचार पूर्वक सुसज्जित व मानव चालित रथ में विराजित कर गाजे-बाजे से शहर के विभिन्न मार्गों से नगर भ्रमण कराते हुए धर्म प्रभावना पूर्वक रथ यात्रा निकाली गई। सारथी बने सुरेश सोगानी रथ का संचालन कर रहे थे। वहीं भानु सोगानी, सुशील सोगानी, राहुल सोगानी, मनोज सोगानी व दीपक सोगानी इंद्र के परिवेश में श्रीजी को चंवर ढुला रहे थे। रथ यात्रा वापिस आदिनाथ दिगंबर जैन तेरापंथी मंदिर पहुंच संपन्न हुई। इस दौरान समाज के महिला पुरुष काफी संख्या में मौजूद थे।