कुशलगढ़| बडोदिया में श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर बडोदिया में प्रात: श्रीजी का जलाभिषेक जैनम जैन, मितेश जैन, अनुप जैन पुत्र रमेश चंद्र जैन परिवार ने किया । जिसके उपरांत भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा को गंधकुटी में विराजमान कर गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई । जो नई आबादी पर अम्रतलाल खोडणिया के निवास पर पहुंची जहां पर सभी को जलपान कराया गया । वहां से शोभायात्रा शिव मंदिर परिसर पर पहुंची जहां भगवान श्री महावीर स्वामी की सामुहिक रूप से पूजन की गई तथा आर्यन तलाटी पुत्र अल्पेश तलाटी परिवार द्वारा आरती की गई । फुलमाला की बोली लेने वाले पूण्यार्जक परिवार दीपक जैन पुत्र कांतिलाल जैन परिवार के यहां पर प्रभावना वितरण का आयोजन किया गया । सांय जिन मंदिरजी में सचिन जैन पुत्र धनपाल जैन परिवार द्वारा महाआरती तथा विनित तलाटी पुत्र पवन तलाटी परिवार ने भगवान के जन्म कल्याणक का झुला झुलाने का पुण्यार्जन प्राप्त किया । संचालन आशिष भैया तलाटी ने किया ।